Thursday, March 20, 2025
spot_img
Homecrime newsDelhi Crime | दिल्ली के कोहट एन्क्लेव में बुजुर्ग दम्पत्ति की बेहरहमी...

Delhi Crime | दिल्ली के कोहट एन्क्लेव में बुजुर्ग दम्पत्ति की बेहरहमी से ह्त्या 

 दिल्ली दर्पण ब्यूरो 

दिल्ली। दिल्ली के कोहाट एंक्लेव में मंगलवार 18 मार्च के एक बुजुर्ग दंपति की बेरहमी से हत्या कर दी गयी। हत्या का शक अभी कुछ दिन पहले केयरटेकर  पर है। नार्थ वेस्ट जिला के नेताजी सुभाष प्लेस थाना पुलिस ने मामला दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी। शुरूआती जांच में वारदात की वजह लूट बताई जा रही है। 

बुजुर्ग दम्पत्ति 70 वर्ष्रीय मोहिंदर सिंह और 68 वर्षीय उनकी पत्नी दलजीत कौर कोहाट 317 नंबर में दूसरी मंजिल में रहतें है। इस घर के साथ ही उनके दोनों बेटे रहते है। घटना की जानकार उस समय मिली जब घर का ड्राइवर रोज की तरह सुबह करीब 10 बजे पहुंचा। घर का दरवाजा बंद था। काफी खटखटेन एक बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने इसकी मोहिंदर सिंह बेटे को दी। घर के लोगों ने जब दरवाजा खोला तो दोनों के शव अलग अलग कमरों में पड़े थे। घर की ालामृ खुली हुयी थी और सामान काफी अस्त व्यक्त था।  मोहिंदर सिंह की ह्त्या ऑक्सिन पाइप से गला घोंटकर की गयी थी जबकि उनकी पत्नी की ह्त्या सर पर रोड जैसे की भारी वास्तु से मार कर की गयी थी। 

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; algolist: 0; multi-frame: 1; brp_mask:8; brp_del_th:0.0158,0.0000; brp_del_sen:0.1000,0.0000; motionR: 65537; delta:null; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 2621440;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 35;

इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और घर में मातम का माहौल है। परिवार में दो बेटे है।  बड़े बेटे का नाम चनप्रीत सिंह और छोटे बेटे का नाम मनप्रीत सिंह है। दोनों का कपड़ों का कारोबार है और पड़ोस में  है अपने परिवार के साथ रहतें है। मृतक मोहिंदर सिंह के भाई भी पड़ोस में ही रहतें है। इनका पूरा परिवार जॉइंट फैमिली की तरह रहता है। जानकारी के अनुसार उनके बेटों ने अपने बुजुर्ग माता पिता की देख रेख के लिए नौकर रखा हुआ था। उसी नौकर ने दो दिन पहले रात के लिए  अटेंडेड अपनी जगह काम पर लगाया था। शक उसी अटेंडेड पर है जो घटना के बाद से ही फरार है। 

एनएसपी थाना क्षेत्र के कोहाट एन्क्लेव जैसे पॉश इलाके में हुयी इस घटना ने दिल्ली में कानून व्यवस्था पर फिर बड़े सवाल खड़े कर दिए है। घटना के बाद पुलिस ने बुजुर्ग दम्पत्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला की जांच में जुटी है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments