रोहिणी में LED स्क्रीन पर चला सीधा प्रसारण
विजेंदर गुप्ता ने कहा की देश में आज दिवाली है
पुनीत गुप्ता , दिल्ली दर्पण टीवी
रोहिणी ।। दिल्ली की रोहिणी भी त्यौहार की तरह ही सजी दिखी । मानो रोहिणी के लोगो के लिए आज ही दिवाली हो। हर जगह उत्साह देखने को मिला । रोहिणी से विधायक विजेंदर गुप्ता ने इस लम्हे को और ऐतिहासिक बनाने के लिए लाइव भूमि पूजन देखने का आयोजन किया । रोहिणी के सम्पूर्णा एनजीओ कार्यालय में अयोध्या राम मंदिर भूमि पूजन का लाइव प्रसारण किया गया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए और उचित दूरी बनाकर के इस ऐतिहासिक पल की खुशियों को साझा किया।
आज अयोध्या यानी अवधपुरी में भगवान श्री राम के जन्म भूमि मैं भव्य मंदिर बनाने के शिलान्यास का भूमि पूजन किया जा रहा है। अयोध्या में हो रहे भूमि पूजन को हर कोई अपनी आंखों के माध्यम से आसमां तक बसाना चाहता है। यह ऐतिहासिक पल हर व्यक्ति देखना चाहता है और इसीलिए रोहिणी इलाके में भारतीय जनता पार्टी के विधायक विजेंद्र गुप्ता द्वारा संपूर्ण एनजीओ के कार्यालय में अयोध्या जन्म भूमि पूजन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने का आयोजन किया गया। यहां कार्यालय के प्रांगण में एलईडी लगाई गई। सुबह से ही इस कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हुई और जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में शिलान्यास करने के लिए पहुंचे तो सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन करा और तभी से शुरू हुआ रोहिणी में भी लाइव प्रसारण का कार्यक्रम। उसके बाद राम जन्म भूमि के शिलान्यास कार्यक्रम के पल-पल को लाइव रोहिणी के इस प्रांगण में देखा गया।
इस मौके पर दिल्ली के लोकप्रिय सांसद हंसराज हंस भी मौजूद रहे। जिन्होंने आज के दिन के लिए खास तैयार मास्क भी लोगो को बाटें , संसाद हंसराज हंस ने सूफी अंदाज में कहा की यह एक ऐतिहासिक लम्हा है बस सब खुश रहे आबाद रहे यही राम से प्राथना है।
इसके साथ ही खुशी के इस लम्हे में लोगो को घर को रोशन करने के लिए दिये भी बाटें गए।
रोहिणी से निगम पारषिदा चित्रा अग्रवाल ने कहा की में और मेरा परिवार खुशनसीब है जो यह लम्हा देखने का मौका मिला इसके साथ आज हम उन कार सेवको का भी सम्मान करेंगे जो शुरुआत से ही इस आंदोलन के साथ जुड़े हुए थे।
जैसे ही अयोध्या में भूमिपूजन का समय नजदीक आया दिल्ली में मौसम ने भी अपनी उपस्तिथि दर्ज करा दी । मनो आज खुद आसमान भी इस ऐतिहासिक लम्हे का साक्षी बनना चाहता हो ।
पूरे भारत में हर कोई यही मंगल कामना कर रहा है कि जल्द से जल्द भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो जहां श्री राम को भगवान नहीं बल्कि रामलल्ला के नाम से पुकारा जाता है क्योंकि यहां भगवान बाल रूप में विराजमान है।