-दिल्ली दर्पण टीवी
अशोक विहार। अग्रवाल वेलफयर सोसायटी, अशोक विहार के 4 सितंबर जो होने वाले चुनाव में कुल 9 पदों के लिए 68 उम्मीदों ने अलग अलग पदों के लिए नामांकन भरा है। इनमें 28 सदस्य अनिल गुप्ता , रमेश गुप्ता ,आईडी गर्ग ग्रुप से है तो 29 लोग अजय गोयल , पवन गुप्ता राजेश गर्ग गुट से है। इस चुनाव में भी चेहरे बेशक जो हो लेकिन प्रतिष्ठा मौजूदा प्रधान पवन गुप्ता और महामंत्री अनिल गुप्ता की भी दाव पर है। लिहाज़ा दोनों इस बार कोइ कसार नहीं छोडना चाहते। पवन गुप्ता के निशाने पर अनिल गुप्ता घी वाले खासतौर पर है। यही वजह है की वे चुनाव लड़ने की बजाये चुनाव लाडवा रहे है। पहले इनके ग्रुप में प्रधान पद के लिए नंदकिशोर अग्रवाल को आगे किया गया था लेकिन वे मैदान छोड़ गए। प्रधान पद और अब इनके उम्मीदवार अजय गोयल है। बाकी उम्मीदवारों में राजेन्द्र गर्ग , सुरेश गुप्ता , राजेश सिंघल , पवन अग्रवाल , विजय गुप्ता , आदि के नाम है। अजय गोयल ग्रुप का कहना है की वे समाज में नयेपन के लिए सामाज से समर्थन मांगेंगे। ट्रष्टियों का सम्मान हो। आदि उनके ग्रुप के ख़ास मुद्दे होंगे जिन्हें लेकर वे समाज के सामने जायेंगे।
उधर अनिल गुप्ता भी यह मान रहे है की यह चुनाव उनके लिए कितना महत्वपूर्ण है। यही वजह है की अब तक रमेश गुप्ता को प्रधान पद के लिए पहले रमेश गुप्ता का नाम आगे चल रहा था लेकिन अब कहा जा रहा है की रमेश गुटा और आईडी गर्ग में से कोइ एक प्रधान के लिए चुनाव लड़ेगा। दोनों ही सोसायटी के पूर्व प्रधान है। इस ग्रुप का कहना है की 20 अगस्त से पहले इनके सभी प्रत्याशी तय हो जायेंगे। इनकी नजर इस पर है की सामने वाला ग्रुप किस पद पर किसे खड़ा करता है। उसके हिसाब से ही प्रत्याशी तय होंगे –इसमें समाज के प्रमुख लोगों की राय भी शामिल होंगी। अनिल गुप्ता आईडी ग्रुप का भी कहना है की इस बार सोसायटी के हर ट्रष्टी और समाज को संतुष्ट करने का प्रयाश करेंगे ,कण्ट्रोल बोर्ड को ताकत देंगे ताकि ऐसी कलह को कण्ट्रोल बोर्ड कण्ट्रोल कर सके।
Headline in English —
Tags– Description for You Tube–