Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeराजनीतिमहरौली-किशनगढ़ वार्ड नंबर 68 में एनसीपी की सभा

महरौली-किशनगढ़ वार्ड नंबर 68 में एनसीपी की सभा

[bs-embed url=”https://youtu.be/p5g_9wQiXJU”]https://youtu.be/p5g_9wQiXJU[/bs-embed]

महरौली -किशनगढ़ वार्ड नंबर 68 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सभा में NCP के राष्ट्रीय महासचिव सांसद तारिक अनवर पहुंचे। यहां महरौली -किशनगढ़ वार्ड से NCP काफी मजबूत है और इसी के मद्देनजर NCP ने इस वार्ड में पूरी ताकत झौंक दी है। ख़ास बात ये है कि इस वार्ड में पहले से एनसीपी का दबदबा रहा है पहले भी इस वार्ड से एनसीपी प्रत्याशी की ही जीत हुई थी। दिल्ली में नगर निगम की समस्याओ से छुटकारा पाने के लिए यहां एनसीपी को जीताना जरुरी है। इस मौके पर दिल्ली प्रदेश एनसीपी अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने भी सम्बोधित किया । रमेश गुप्ता ने कहा की लोग अब कांग्रेस को भूलकर एनसीपी में आ रहे है । साथ ही लोगो से कहा की 23 तारीख को घड़ी का बटन दबाकर इस सीट पर एनसीपी को दिल्ली में रिकॉर्ड वोटो से जिताये।  इस मौके पर दिल्ली एनसीपी महासचिव कुसुम सहगल और प्रेम कुमार प्रेमी ने प्रत्याशी नीलम प्रेम कुमार प्रेमी के लिए वोट मांगे। प्रत्याशी नीलम प्रेम कुमार प्रेमी ने कहा की जनता का बेहद प्यार मिल रहा है। कुल मिलाकर इस वार्ड NCP के हौसले बुलंद है और एरिया में जाने माने चेहरे इस चुनाव में NCP प्रत्याशी का समर्थन कर रहे है अब लोग कितने दिल से जुड़े है इसका खुलासा तो चुनाव परिणामो में ही हो पायेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments