Saturday, April 27, 2024
spot_img
Homeअन्यहिंसा के खिलाफ शांति मार्च निकालेंगे कांग्रेस नेता

हिंसा के खिलाफ शांति मार्च निकालेंगे कांग्रेस नेता

-ब्यूरो, दिल्ली दर्पण टीवी

दिल्ली हिंसा को लेकर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक आज हुई. बैठक में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिवप्रियंका गांधी वाड्रा और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मौजूद रहे. बैठक में हिंसा के दौरान मरने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी गई. इसके साथ ही बैठक में फैसला लिया गया कि कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस मुख्यालय24 अकबर रोड से राष्ट्रपति भवन तक शांति मार्च निकालेंगे. सभी सांसदों को कांग्रेस मुख्यालय बुलाया गया है. इस मार्च में सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल हो सकती हैं.

ये भी पढ़े : https://delhidarpantv.com/2020/02/now-hearing-on-the-issue-of-protest-in-shaheen-bagh-will-be-heard-on-23-march/

दिल्ली हिंसा को लेकर अब कांग्रेस भी एक्टिव नजर आ रही है. इसे लेकर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की आज बैठक हुई. बैठक में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मौजूद रहे.  कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने दिल्ली पुलिस पर निशाना साधा. चिदंबरम ने अपनी ट्वीट में कहा कि चाहे गृह मंत्री हो या फिर गृह मंत्रालय, सरकार का कर्तव्य है कि वह हिंसा को रोके. हिंसा सोमवार से जारी है और अब भी हिंसा की घटनाएं हो रही हैं. यह दिल्ली पुलिस की भारी विफलता को दिखाता है

फिलहाल, नॉर्थईस्ट दिल्ली में हिंसा के चलते तनाव बरकरार है. हिंसा में मरने वालों की संख्या 20 तक जा पहुंची है, तो वहीं करीब 200 लोग घायल बताए जा रहे हैं. केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल को मैदान में उतारा है. डोभाल ने देर रात नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया. डोभाल पुलिस अधिकारियों के साथ नॉर्थईस्ट दिल्ली के सीलमपुर पहुंचे और हालात का जायजा लिया.हम आपको बता दे की गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) हॉस्पिटल के अधिकारियों के मुताबिक, आज सात लाशें लाई गई हैं. करीब 200 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी किया है. देखिये हमारी यह खास रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments