Saturday, April 27, 2024
spot_img
Homeराजनीतिवैश्य समाज के पार्षदों, विधायकों सम्मान समारोह

वैश्य समाज के पार्षदों, विधायकों सम्मान समारोह

[bs-embed url=”https://youtu.be/I0WUTBX_hDQ”]https://youtu.be/I0WUTBX_hDQ[/bs-embed]

दिल्ली के अशोक विहार में हो रहा यह सम्मान समारोह वैश्य समाज के नए चुने गए निगम पार्षदों के सम्मान के उपलक्ष्य में रखा गया है –महाराजा अग्रसेन भवन में हो रहे अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में दिल्ली नगर निगम चुनाव में चुनकर आये नए निगम पार्षदों के साथ साथ विधायकों को का भी सम्मान किया गया –ये तमाम निगम पार्षद अपनी पहली पारी खेल रहे है –दिल्ली और एनसीआर से बड़ी संख्या में आये अग्रवाल समाज के बड़े बड़े नामों के बीच एक जनप्रतिनिधि के रूप में ये पहली बार समाज से सम्मानित हो रहे थे –इन सभी ने मंच से समाज का आभार व्यक्त किया .
दिल्ली नगर निगम चुनाव में कुल 38 निगम पार्षद वैश्य समाज से चुनकर आए हैं –इनमें सबसे ज्यादा निगम पार्षद बीजेपी से ही हैं,–इस सम्मान समारोह में अग्रवाल समाज की विभिन्न संस्थाओं के प्रमुख लोगों ने भी बड़ी संख्या में शिरकत की –इनके सामने ही अशोक विहार वार्ड से पंजाब समाज से चुनकर आये योगेश वर्मा और पूर्व विधायक डॉ महेंद्र नागपाल को भी सम्मान दिया गया –सन्देश साफ़ था की अग्रवाल समाज सभी को साथ लेकर चलता है –किसी ने अग्रवाल समाज के योगदान की तारीफ़ की तो अग्रवाल समाज के नेताओं ने अपने समाज पर गर्व किया .
अपने सम्बोधन में वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ गिरीश सांगी ने सभी को बधाई तो दी ही साथ ही ये सलाह भी दी कि वो दिल्ली के चहुमुखी विकास के लिए इतना काम करें की सभी पार्टियों में समाज की साख बढे।
अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दावा करते रहे है की देशभर में 25 करोड़ की आबादी वैश्य समाज की है –यह समाज कारोबार में ही आगे नहीं रहता बल्कि समाज सेवा और देश के विकास में भी आगे रहता है –इस सम्मान समारोह के जरिये वे सभी पार्टियों को सन्देश दे रहे है कि अग्रवाल समाज को यदि पार्टियां ज्यादा से ज्यादा सत्ता में हिस्सेदारी देती है तो यह उन पार्टियों के लिए ही नहीं दिल्ली और देश के विकास के लिए भी बेहतर होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments