Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़दिल्ली- ,प्रेम नगर के साइबर कैफे ,में घुसकर बंदूक की नोंक पर...

दिल्ली- ,प्रेम नगर के साइबर कैफे ,में घुसकर बंदूक की नोंक पर लूटपाट

संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है। ताज़ा घटना दिल्ली के रोहिणी जिला स्थित प्रेम नगर थाना इलाके की है, जहाँ बुधवार को दिन दहाड़े सरेआम नकाबपोश हथियारबंद बदमाशो ने फिल्मी स्टाइल में साइबर कैफे में घुसकर बंदूक की नोंक पर लूटपाट की। कैफे के संचालक ने बताया कि वो प्रेमनगर थाना इलाके के भाग्य विहार स्थित अपने साइबर कैफे में बैठे थे और वहाँ दीपक नाम का एक युवक भी आने किसी काम के सिलसिले में आया हुआ था। और उसी दौरान कुछ नकाबपोश बदमाश हाथो में बंदूक लिए हुए अंदर दाखिल हुए और आते ही बदमाशो में पहले दीपक पर बंदूक तानकर उससे पैसे की डिमांड की लेकिन जब दीपक ने जब पैसे न होने की बात कही तो उनमें से एक बदमाश ने दीपक के सिर पर बंदूक की बट मारकर घायल कर दिया और दूसरे ने कैफे के मालिक जितेंद्र को भी बंदूक दिखाकर गोली मारने की धमकी देकर उनके पास रखे करीब 50 हज़ार रुपये लूट लिए और बाइक पर फरार हो गए। साथ ही ये घटना कैफे पर लजे cctv कैमरे में कैद हो गयी है।

वहीं इस वारदात में घायल हुए दीपक के पिता ने बताया कि उनका का बेटा किसी सरकारी नोकरी के लिए फार्म भरने के लिए साइबर कैफे गया हुआ था। जिसके थोड़ी देर बाद ही उनके बेटे दीपक का उनके पास फ़ोन आया और उसने बताया कि सर में बदमाशो ने बंदूक मार दी है जिसके बाद वो घबराते हुए कैफे पर पहुँचे जहाँ उनका बेटा लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था। सूचना के बाद मौके पर पहुँची ओर घायल को मंगोलपूरी स्थित संजय गांधी अस्पताल में उसका उपचार कराया। और जाँच शुरू कर दी। लेकिन दिनदहाड़े सारेआम फिल्मी स्टाइल में हुई इस वारदात से आसपास के लोगो मे डर और दहशत का माहौल है और ये वारदात लोगो के चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं लोग पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठा रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप हैं कि इलाके में पुलिस गश्त भी न के बराबर ही होती है।बरहाल प्रेमनगर थाना पुलिस ने पीड़ित लोगो के बयान के आधर पर मुकदमा दर्जकर लिया है और कैफे में लगे cctv DVR को कब्जे में लेकर CCTV फुटेज के आधार पर लुटेरे बदमाशो की तलाश में जुट गई हैं। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments