निशा गुप्ता
दिल्ली: सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के मंच के पास एक दलित युवक का शव मिला। शव का हाथ कटा हुआ था और उसकी बेरहमी से हत्या कर फिर शव को बैरिकेड से लटका दिया गया। मरे हुए शव की पहचान कर ली गई हैं। शव का नाम लखबीर सिंह हैं और वो पंजाब के तरनतारन का रहने वाला है।
दिल्ली से सटे सिंघु बॉर्डर पर ये हत्या हुई। इसकी तस्वीरें दिल दहलाने वाली हैं। लखबीर सिंह का मौत से पहले का बयान भी सामने आया है। एक वीडियो में आंदोलनकारी ये कह रहे हैं कि लखबीर ने बेअदबी की इसलिए निहंग ने उसे काटकर लटका दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बीजेपी ने कहा है कि ये हत्या तालिबानी तरीके से हुई है। आंदोलन से जुड़े नेताओं ने भड़काऊ बयानबाजी की इसी की वजह से ये हत्या हुई है।
ये भी पढ़ें – अग्रोहा विकास ट्रस्ट- महिला समिति,मॉडल टाउन द्वारा वज़ीर पुर में डांडिया ईव का शानदार आयोजन
सोनीपत के DSP हसंराज ने बताया कि आज सुबह करीब 5 बजे के आसपास जानकारी मिली थी कि किसान आंदोलन के मंच के पास एक शख्स की हाथ पांव काटकर हत्या कर दी गई है। पुलिस के अनुसार मौके पर जब टीम पहुंची तो पाया कि हाथ-पैर दोनों कटे हुए थे। शरीर पर केवल अंडरवियर था और बैरिकेड पर उसका शव लटका हुआ था। वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की कोशिश की गई लेकिन कोई खुलासा नहीं हो पाया। पुलिस ने बताया कि मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।