Monday, October 14, 2024
spot_img
Homeअन्यDelhi Crime : पार्क में बैठे शख्स पर दो युवकों ने चाकू...

Delhi Crime : पार्क में बैठे शख्स पर दो युवकों ने चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, हालत गंभीर

  
 
पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने ऑटो ड्राइवर पर किया हमला
 

नई दिल्ली।  चाकू से ताबड़तोड़ वार किए जाने का मामला सामने आया है। दो आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। लहूलुहान करने के बाद आरोपी चाकू लहराते हुए फरार हो गए। घायल हालत में अरशद को जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। नंद नगरी थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा में प्राथमिकी की है। आरोपियों की तलाश कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अरशद अपने परिवार के साथ सुंदर नगरी में रहते हैं। वह पेशे से ऑटो चालक हैं। वह अपने घर के पास के पार्क में बैठे हुए थे। इसी दौरान वहां अमजद और साहिल नाम के दो युवक आए। इनकी अरशद से पिछले कई महीने से रंजिश चल रही है। आरोप है कि दोनों आरोपियों ने पीड़ित से कहा कि तू बड़ा हीरो बना घूमता है, सारी अकड़ निकाल देते हैं। चाकू निकालकर उसपर ताबड़तोड़ वार कर दिए, पीड़ित जान बचाने के लिए वहां से भागा तो उसका पीछा कर घेर लिया और फिर से वार कर दिए। चेहरे, सीने व शरीर के अन्य हिस्सों पर वार किए। चालक के अचेत होने के बाद मौके से फरार हो गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments