Sunday, December 8, 2024
spot_img
Homeअन्यKisan Protest : मणिपुर हिंसा को लेकर किसान सभा, सीटू के कार्यकर्ताओं...

Kisan Protest : मणिपुर हिंसा को लेकर किसान सभा, सीटू के कार्यकर्ताओं ने जंतर-मंतर पर किया विरोध प्रदर्शन 

69वे दिन में जारी रहा ग्रेटर नोएडा का किसान आंदोलन 

नई दिल्ली/गौतमबुद्धनगर। मणिपुर की घटना के विरोध में जंतर-मंतर नई दिल्ली पर जन संगठनों के संयुक्त मंच द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन में सीटू व किसान सभा गौतमबुद्धनगर के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। उधर किसान सभा के रात दिन के धरने का ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर आज 69 वां दिन था।

धरने की अध्यक्षता राकेश खानपुर ने की संचालन मनोज घंगोला ने किया धरने को संबोधित करते हुए किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि किसान सभा की  प्राधिकरण अधिकारियों से 24 जुलाई को बातचीत हुई थी। बातचीत के अनुसार मुख्य मुद्दे 10% आबादी प्लॉट, भूमिहीनों का 40 वर्ग मीटर का प्लॉट, रोजगार और नए कानून को लागू करने के संबंध में प्राधिकरण के सीईओ ने और समय मांगा है आबादियों की सुनवाई के लिए एक समिति का गठन किसान सभा की ओर से किया जा रहा है जो आबादी सुनवाई के दौरान उपस्थित होकर किसानों के निस्तारण में मदद करेगी मुख्य कार्यपालक अधिकारी का किसानों की समस्याओं को हल करने के संबंध में रुख सकारात्मक है उम्मीद है आने वाले दिनों में प्राधिकरण किसानों की सभी समस्याओं को हल करेगा भनोता कमेटी के अध्यक्ष सुंदर प्रधान ने संबोधित करते हुए कहा भूमि खरीद के मसले पर प्राधिकरण द्वारा कानून का उल्लंघन किया जा रहा है नई खरीद से प्रभावित सभी गांव एकजुट हो चुके हैं और धरने को लगातार मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं सभी का संकल्प है समस्याओं के हल होने तक धरना स्थल पर जमे रहे। कैलाशपुर कमेटी के अध्यक्ष ब्रजवीर भाटी ने ऐलान करते हुए कहा कि कैलाशपुर किसानों के नए कानून को लागू करने के संबंध में वचनबद्ध है लड़ाई में तन मन धन से पूरा सहयोग किया जा रहा है।

मणिपुर की घटना के संबंध में सरकार के विरुद्ध जंतर मंतर पर किसान सभा सहित अन्य कई सारे संगठन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं आज धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए किसान सभा के धरना स्थल से निशांत रावल और अजय पाल भाटी के नेतृत्व में गवरी मुखिया केशव सुरेश यादव अजब सिंह नेताजी रामपाल गुर्जर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता जंतर मंतर के लिए सुबह 10:00 बजे रवाना हुए रवाना होते समय किसानों ने मोदी सरकार के विरोध में नारे लगाए मणिपुर की घटना की निंदा की और दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त सजा की मांग की। इसी तरह सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, रामसागर, राम स्वारथ के नेतृत्व में नोएडा से दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जंतर मंतर प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
 किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि हर दिन की तरह आज भी धरने पर महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है महिलाओं की भागीदारी के लिहाज से धरना ऐतिहासिक हैं यही वजह है कि सरकार और प्राधिकरण को किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर होना पड़ा है किसान सभा के रोजा कमेटी के नेता राजीव नागर ने संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी किसान विरोधी थी लोकतंत्र के उसूलों में उनकी जरा भी आस्था नहीं थी अपने आप को तानाशाह की तरह पेश करती थी समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं थी और निर्णय लेने की क्षमता भी नहीं थी यही कारण था कि उनके प्रति किसानों सहित सभी वर्गों में भारी आक्रोश था किसानों के साथ समझौते में वादाखिलाफी करने के कारण उनका तबादला दोनों प्राधिकरणों से कर दिया गया है ।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के नए मुख्य कार्यपालक अधिकारी का रूख किसानों के प्रति काफी सकारात्मक है किसान सभा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र भाटी ने ऐलान करते हुए कहा की किसान सभा समस्याओं के हल करने के प्रति वचनबद्ध है जब तक समस्याएं हल नहीं होंगी धरना प्रदर्शन चलता रहेगा जंतर-मंतर पर हुए प्रदर्शन को संबोधित करते हुए अजय पाल भाटी ने कहा कि मणिपुर की घटना और मणिपुर में हुई हिंसा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार को लेनी चाहिए दोनों समुदायों को आमने-सामने लाने का काम और हिंसा की वजह केंद्र सरकार की नीतियां रही हैं मणिपुर सरकार हिंसा को नहीं संभाल पाई नतीजे में लोग अपने घर  से उजड़ गए और ऐसी शर्मनाक घटना घटी है जिससे भारत की छवि पूरी दुनिया में खराब हुई है आधुनिक लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास करने वाले लोग हैरान और परेशान हैं घटना ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दी हैं मणिपुर सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगा कर कानून व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और महिलाओं के प्रति हिंसा में शामिल रहे दोषी लोगों को सख्त से सख्त सजा दी जाए ।

अखिल भारतीय किसान सभा बराबरी और लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास करती हैं किसान सभा के लोग मणिपुर की घटना से आहत हैं यही वजह है कि हम सब ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश से चलकर बड़ी संख्या में दिल्ली में घटना को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए हैं आज धरना स्थल पर संजय नागर, यतेंद्र मैनेजर, संदीप भाटी, पूनम भाटी, जोगेंद्री, मोहित भाटी, अजब सिंह नेताजी,  महाराज सिंह प्रधान हरेंद्र खारी सतपाल खारी अजी पाल भाटी थाप खेड़ा, ग्यास राम सादोपुर निरंकार प्रधान रणपाल गुर्जर निशांत भाटी अमित नागर आकाश नागर तिलक देवी प्रेमवती सहित सैकड़ों महिला पुरुष किसान उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments