Tuesday, October 15, 2024
spot_img
Homeअन्यरिठाला यूथ ब्रिगेड ने मनाया शहीदी दिवस

रिठाला यूथ ब्रिगेड ने मनाया शहीदी दिवस

राष्ट्रगान की धुन  पर तिरंगे को यूं लहराता देख किस देशभक्त के दिल में तरंगे न दौड़ जायें….इस विशाल और गगन चुंबी तिरंगे को लहराता देख कर तो जो आनंद आता है उसकी अनुभूति को आपने सभी ने ने  की होगी लेकिन इस समारोह में इसे लगाते देखकर जो आनंद आया उसे वे ही अनुभव कर सकते है जो इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बने थे। दिल्ली में अपने गांव को आदर्श गांव बनाने की धुन  लगी रिठाला गांव की यूथ ब्रिगेड पर   इस बार होली से ज्यादा रंग देशभक्तों की भक्ति का चढ़ा हुआ दिखा….रिठाला यूथ ब्रिगेड ने इस 23 मार्च को शहीदी दिवस मनाया और भगत सिहं, राज गुरू और सुखदेव को याद किया और उनकी याद में 121 फुट ऊंचा तिंरगा लगाया। स्थानीय विधायक  से लेकर निगम पार्षद, समाज सेवी, पत्रकार, और गांव के बुजुर्ग आदरणीय लोग बड़ी संख्या में इस मौके पर मौजूद थे। सभी वक्ताओं ने रिठाला यूथ बिग्रेड की जमकर तारीफ करते हुये कहा कि रिठाला यूथ का डंका आज पूरी दिल्ली में बज रहा है। रिठाला यूथ ने गांव की तस्वीर ही बदल दी हैैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments