Monday, September 9, 2024
spot_img
Homeअपराधगुरुद्वारे से निकले एक परिवार के ऊपर बदमाशों ने चलाई गोली

गुरुद्वारे से निकले एक परिवार के ऊपर बदमाशों ने चलाई गोली

[bs-embed url=”https://youtu.be/kkm5Ry7epbI”]https://youtu.be/kkm5Ry7epbI[/bs-embed]

दिल्ली- योगेंद्र कुमार
दिल्ली में क्राइम का ग्राफ कम होने का नाम नही ले रहा है बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारे से लौट रहे एक परिवार की कार पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। कार में पति पत्नी और दो साल का मासूम बच्चा था हालाकिं बच्चें और पति तो बच गए लेकिन महिला की गर्दन में गोली जा लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक महिला करीब तीस साल की थी और उसका नाम प्रिया था। महिला के पति पकंज का आरोप है कि उनके ऊपर किसी को पैसे देने का दबाव था और उसके मुताबिक उसने कहा कि कल पैसे दो तो सात लाख परसो दिए तो दस लाख और एक दिन और लेट हुए तो पन्द्रह लाख इस तरह चालीस लाख बना दिये । पीड़ित परिवार स्विफ्ट कार में सवार था जिसे हमलावरो ने ओवरटेक कर रोका और जिस तरफ महिला बैठी थी उधर से फायरिंग की महिला को दो गोली लगी और इसके बाद बदमाशो की रिवाल्वर में गोली फंस गई और चली नही तो पंकज मेहरा बाल बाल बच गए । वरना बदमाशो का इरादा पूरे परिवार को खत्म करने का नजर आ रहा था । पीड़ित परिवार रोहिणी सेक्टर 15 का रहने वाला है और मामला आपसी लेनदेन का नजर आ रहा है । महिला के पति ने पांच लाख रुपये सोनीपत से उधार लिए थे जिसके ब्याज दर ब्याज बढाकर चालीस लाख रुपये बना दिये। वहीं पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है और अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments