Friday, April 26, 2024
spot_img
Homeअन्यराजस्थान मित्र मंडल ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

राजस्थान मित्र मंडल ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

तस्वीरों में दिखाई दे रहा राजस्थान मित्र मंडल की तरफ से लगा ब्लड डोनेशन कैंप कई मायनों में बेहद खास है।  दिल्ली के मानसरोवर गार्डन के सी ब्लाक में स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में आयोजित इस ब्लड डोनेशन कैम्प के जरियें ये संस्था देश भर के लोगों की मदद के लिये काम कर रही है ।राजस्थान मित्र मंडल के सदस्य पिछले कई सालों से देश सेवा के लिये लगातार रक्त दान शिविर का आयोजन करता आ रहे है जिसका मक्सद है बिना किसी भेद भाव के जरुरत पड़ने पर देश वासियों की मदद करना। राजस्थान मित्र मंडल के इस विचार से राजस्थान के लाखों लोग प्रभावित हो कर इस संस्था से जूड भी चुके हैं। और इस कार्यक्रम में भी इन्हे अपने समाज का भी खूब साथ मिला और बढ़ चढ़ कर लोगों ने रक्तदान किया।इस बार लगे इस रक्तदान शिविर में उत्तर पश्चिमी भारत के भूतपूर्व इनकम टेक्स चीफ कमिश्नर के सी जैन और कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर बीना श्रीवास्तव बतौर मुख्य अतिथि मौजुद रहे ।जिन्होंन राजस्थान मित्र मंडल और रक्त दानशिविर की जमकर तारिफ की

मिल्ट्री बैंड और राजस्थान की शान इस ब्लड डोनेशन कैंप को ओरों से अगल करती दिखी। बता दें की इस मौके पर राजस्थान मित्र मंडन ने अपनी वेबसाइट का भी लॉन्च किया। जो ना केवल हैल्थ से जूडी समस्याओं का समाधान करेगी बल्कि इस वेबसाइट के जरिये हेल्थ से जुड़ी जानकारी भी प्राप्त की जा सकेगी साथ ही इस वेबसाइट के जरिये नया व्यवासाय शुरु करने वालों को गाईड किया जा सकेगा

जानकारी के लिये बात दें की इस बार राजस्थान मित्र मंडल ने फैसला किया है की वो स्वास्थय से आगे बढ़ते हुए अब किसानों को भी जागरुक करेगा की ताकि किसान सही बीज सही किटनाशक और सही फसल का चुनाव करें और  अपने कर्ज को कम कर सकें ।

यूं तो समय समय पर कई सस्थाएं इस तरह के ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन करती ही रहती हैं लेकिन देश सेवा जो भाव राजस्थान मित्र मंडल में दिखता है तो कहीं नहीं दिखता …..

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments