Friday, April 26, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़बर्फ से ढके पहाड़, कोहरे में दिल्ली NCR

बर्फ से ढके पहाड़, कोहरे में दिल्ली NCR

काव्या, संवाददाता

दिल्ली एनसीआर।। भारत के उत्तरी इलाकों में बर्फ बारी होने की वजह से मैदानी इलाकों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है, और इसी वजह से दिल्ली में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है । जिसकी वजह से अधिकतर राजधानी में कोहरा छाया रहता है । कोहरे की वजह से रोड पर विजिब्लीटी काफी कम हो गई है और लोगों को दिन में भी हैडलाईट ओन करके चलना पड़ता है।

मौसम विभाग के अनुसार इस हफ्ते दिल्ली में तापमान 9 से 7 डिग्री तक गिर सकता है। ठंड ने सिर्फ दिल्ली के लोगों को ही नहीं बल्कि आंदोलन कर रहे किसानों को भी दुविधा में डाल दिया है । सर्दी की वजह से लोगों को कई तरह की स्वास्थ्य से जुडी दुविधाएँ झेलनी पड़ रही है।

मौसम विभाग के अनुसार ये अनुमान लगाया जा रहा है कि 17 दिसंबर के बाद तापमान में और गिरावट देखी जा सकती है और बीते सालों की अपेक्षा में इस साल ज्यादा सर्दी पड़ने के आसार है। शीत लहर के चलते अभी से ही दिल्ली सबसे ऊपर पहुँच गई है जिसने लोगों के सामने नई मुसीबत खड़ी कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments