Friday, May 17, 2024
spot_img
Homeअन्यNoida News : क्षेत्र का नौजवान जाग चुका है : कुलदीप 

Noida News : क्षेत्र का नौजवान जाग चुका है : कुलदीप 

किसान सभा के धरने को 73वां दिन  

ग्रेटर नोएडा। आज 73 वें किसान सभा के धरने में भारी भीड़ जुटी- आज किसान सभा के 73 वें दिन धरने की अध्यक्षता ब्रह्मवती ने की संचालन सतीश यादव इटेड़ा ने किया धरने में किसानों की रूचि लगातार बढ़ती जा रही है सैकड़ों महिला पुरुष नौजवान भूमिहीन धरने में पूरे दिन जुटे रहे भीड़ के लिहाज से धरना ऐतिहासिक चल रहा है । दिन रात का धरना होने के बावजूद सैकड़ों की संख्या में लोग आ रहे हैं आज शनिवार छुट्टी के दिन भी भारी संख्या में किसान उपस्थित रहे नौजवान किसान नेता कुलदीप तिलपत्ता ने संबोधित करते हुए कहा क्षेत्र के नौजवान जाग चुके हैं रोजगार की नीति बनवा कर ही दम लेंगे ।  थापखेड़ा से किसान सभा के सचिव संदीप भाटी ने संबोधित करते हुए कहा अबकी बार किसान सभा चारों बड़े मुद्दों जिसमें 10% आबादी प्लाट, भूमिहीनों का 40 वर्ग मीटर का प्लॉट, नौजवानों की रोजगार की नीति एवं नए अधिग्रहण कानून को लागू किया जाने की मांगों को पूरा करा कर ही धरना समाप्त होगा । 

सैनी से किसानों के नौजवान नेता मोनू मुखिया ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि किसान आंदोलन की ताकत के कारण ही किसान विरोधी अधिकारियों का प्राधिकरण से तबादला संभव हुआ है इतना ही नहीं किसानों की प्राधिकरण में आवाजाही मुक्ति हुई है आबादियों के प्रकरणों पर तेजी से सुनवाई शुरू हो गई है बाकी मसलों पर भी अधिकारियों का सकारात्मक रूप है परंतु 4 बड़े मसलों पर प्राधिकरण की तरफ से फैसला आना बाकी है जिसके संबंध में किसान सभा की ओर से बातचीत जारी है जय जवान जय किसान आंदोलन के नेता सुनील फौजी ने कहा नए कानून के प्रावधानों को लागू कराने के बाबत डीएम स्तर पर बनी कमेटी की बैठक लंबित चल रही है अधिकारी बाढ़ के कारण अपने आपको व्यस्त बता रहे हैं जल्दी ही इस संबंध में अधिकारियों से बातचीत होगी उसी के अनुसार आगे आंदोलन की रणनीति घोषित की जाएगी 6 अगस्त को सभी संगठनों की बैठक बुलाई गई है और 6 अगस्त को बड़ी रणनीति घोषित की जाएगी किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि किसान सभा का धरना दिनों की संख्या महिलाओं की भागीदारी नौजवानों की भागीदारी के लिहाज से ऐतिहासिक है । वर्तमान में उत्तर प्रदेश में जमीनों की लड़ाई के बाबत सबसे मजबूत पक्का मोर्चा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विरुद्ध लगाया गया है मोर्चे का पूरे देश के अधिग्रहण से प्रभावित किसानों पर दूरगामी प्रभाव पड़ेगा उत्तर प्रदेश सहित ज्यादातर राज्य सरकारें हैं अधिग्रहण प्रभावित किसानों की मांगों की न केवल उपेक्षा कर रही हैं बल्कि नए कानून का उल्लंघन कर जमीनों को हड़प कर पूंजीपतियों को हस्तांतरित किया जा रहा है । 

किसान सभा के सचिव जगबीर ने ऐलान करते हुए कहा प्राधिकरण क्षेत्र के तमाम उद्योगों में जानबूझकर क्षेत्र के नौजवानों को रोजगार से वंचित किया गया है 200 किलोमीटर से अधिक दूरी के लोगों को ही रोजगार देने की नीति अपरोक्ष रूप से लागू कर दी गई है जिससे पूरे क्षेत्र में भारी आक्रोश है प्राधिकरण को इन लंबित सभी समस्याओं को तुरंत हल करना होगा अन्यथा भारतीय जनता पार्टी को 2024 के लोकसभा चुनाव में इसके नतीजे भुगतने पड़ेंगे । 

नौजवान किसान नेता मुकुल यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि अखिलेश यादव सहित सभी विपक्षी पार्टियों के नेता धरने में समर्थन देने को आने को तैयार हैं इसलिए प्राधिकरण के पास ज्यादा दिन नहीं बचे हैं वह जल्दी ही उक्त चारे बड़े मुद्दों पर सकारात्मक निर्णय लें अन्यथा अंजाम भुगतने को तैयार रहें आज धरने पर डॉक्टर जगदीश मोहित भाटी विश्वास नगर सुखबीर सुनपुरा सुशील सुनपुरा विक्रम डॉक्टर सुनपुरा वीर सिंह नेताजी नितिन चौहान सत्येंद्र शर्मा चंद्रपाल बाबा सैनी महेश प्रजापति निशांत रावल सुधीर रावल सुरेंद्र यादव सुरेश यादव नरेंद्र नागर जयकरण सिंह बसोया पप्पू प्रधान यतेंद्र मैनेजर राम सिंह नागर संजय नागर प्रशांत भाटी मोहित नागर निरंकार प्रधान महेंद्र नगर राजेंद्र भाटी हरेंद्र खारी वीर सिंह नागर मदनलाल भाटी अजय पाल भाटी रंगीलाल भाटी आकाश नागर अमित नागर तिलक देवी जोगेंद्री  पूनम भाटी रीना भाटी पूजा प्रेमवती एवं अन्य सैकड़ों महिला-पुरुष किसान उपस्थित रहे। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments