Sunday, December 8, 2024
spot_img
Homeअन्यSahara Protest : क्यू शॉप के डॉयरेक्टर करुणेश अवस्थी की जमानत याचिका...

Sahara Protest : क्यू शॉप के डॉयरेक्टर करुणेश अवस्थी की जमानत याचिका ख़ारिज 

काम न आया गीतांजलि को सेटलमेंट का ऑफर, गीतांजलि ने मां के 15 लाख के सेटलमेंट की रख दी थी शर्त 

दिल्ली दर्पण ब्यूरो 

नई दिल्ली। सहारा क्यू शॉप के डॉयरेक्टर करुणेश अवस्थी की परेशानियां बढ़ती ही जा रही हैं। जमानत के लिए गीतांजलि केस में सेटलमेंट करने का दांव भी करुणेश अवस्थी को उल्टा पड़ गया है। क्यू शॉप के डायरेक्टर करुणेश अवस्थी की जमानत याचिका को तीस हजारी कोर्ट ने खारिज कर दी है।
दरअसल पहाड़गंज की शाखा में पैसा जमा करने वाली गीतांजलि के 30000 रुपए के सेटलमेंट में करुणेश अवस्थी 125000 रुपए देने को तैयार थे पर गीतांजलि ने शर्त रख दी थी कि वह केस तभी वापस लेंगी जब उनकी मां का भी 1500000 रुपए का भी सेटलमेंट किया जाए।
दरअसल दिल्ली पहाड़गंज की शाखा से फर्जी हस्ताक्षर कर गीतांजलि की धनराशि निकाल ली गई थी। गीतांजलि ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामला तीस हजारी कोर्ट में चल रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments