Friday, April 26, 2024
spot_img
Homeखेलपीतमपुरा के लाला राम पार्क में मदनलाल खुराना की याद में कहाँ...

पीतमपुरा के लाला राम पार्क में मदनलाल खुराना की याद में कहाँ हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट

दिल्ली में भाजपा के पहले मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना की याद में पीतमपुरा के लाला राम पार्क में एक कैनवास बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। 10 जून से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में इलाके की 12 टीमों ने हिस्सा लिया।  इस टूर्नामेंट की ख़ास बात यह है कि इसमें खेलने वाले खिलाडी प्रोफेशनल नहीं, बल्कि शौकिया क्रिकेटरों ने हिस्सा लिया, जो दिन भर अपना काम करने के बाद शाम को मौका निकाल कर खेलते हैं।  

15 जून को इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच सेठी 11 और संजय 11 के बीच खेला गया।  इसमें जितने वाले टीम को 21 हजार और फाइनल में हारने वाली टीम को 11 हजार का नकद पुरस्कार दिया गया।  वहीँ टूर्नामेंट के सभी मैचों के मैं ऑफ़ द मैच रहे खिलाडियों को कॉस्को का बैट दिया गया।  इस टूर्नामेंट के आयोजन से खुराना परिवार काफी खुश नजर आया। 

इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच काफी ख़ास रहा क्योंकि इसे देखने के लिए दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी, केशवपुरम जोन के अध्यक्ष रोशन कंसल, पूर्व निगम पार्षद रेखा गुप्ता समेत बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी भी मौजूद रहे। मनोज तिवारी ने भी आयोजन की खूब तारीफ की। 

क्रिकेट शौकीनों की तो पूरे देश में कोई कमी नहीं, लेकिन इस तरह के आयोजन आम लोगों को मैदान में भी खिंच लाती है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments